रांची : चान्हो में डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है मृतकों की पहचान भी हो गई है और उनकी हत्या का कारण भी पता चल गया है। इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। कोयला लूटने के लिए ट्रक चालक और उसके साथी की हत्या कर हत्यारे ट्रक लेकर फरार हो गए थे।
खबरों के अनुसार जानू थाना क्षेत्र से जिन दो लोगों का शव मिला था उनकी पहचान बालूमाथ के बसिया गांव के रहने वाले दीप नारायण महतो और उसके साथी विजय लोहरा और पिंटू के रूप में हुई है। मृतकों में एक ट्रक ड्राइवर है जबकि दूसरा उसका जाना पहचाना युवक था। इनकी हत्या के मामले में पुलिस ने तुपुदाना क्षेत्र से बालूमाथ के सद्दाम अंसारी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि चांद हो चोरिया के मंगल बाजार में अर्ध निर्मित मकान से 2 लोगों के शव बरामद होने से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया था।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...