जो चल रहा है कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए झारखंड मे भी 31 मार्च तक लाकडाउन By Satish Sinha - March 22, 2020 0 Facebook Twitter WhatsApp रांची: पूरे विश्व में पहले वैश्विक महामारी कोरोना से झारखंड वासियों को बचाने के लिए झारखंड सरकार ने 31 मार्च तक झारखंड को लॉकडाउन कर दिया है सिर्फ इमरजेंसी सर्विस करेगी काम जैसे की निजी क्षेत्र के चिकित्सा सेवा बैंकिंग एवं एटीएम मोबाइल सेवा डेयरी और डेयरी संबंधित सेवा खाद्य और किराने की दुकान फल सब्जियों के दुकान दवा की दुकान पेट्रोल पंप एलपीजी पोस्ट ऑफिस इकॉमर्स और इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया ही काम करेंगे