रांची: कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट या मैसेज करने वालों की अब खैर नहीं। ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त एक्शन लेते हुए रांची पुलिस भारतीय दंड संहिता, आईटी अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगी। इसी कड़ी में रांची पुलिस ने 50 आपत्तिजनक पोस्ट को चिन्हित कर उन्हें नोटिस भेजा है ।इसके अलावा तीन लोगों के खिलाफ भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
रांची जिले के एसएसपी ने शुक्रवार को ट्विटर पर वीडियो सन्देश के जरिए यह जानकारी दी।
बता दें कि देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारियां धड़ल्ले से फैल रही है।
पुलिस कोरोना से पीड़ित व्यक्ति या उसके परिवार के बारे में किसी भी तरह की जानकारी को प्रिंट या सोशल मीडिया पर फैलने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई करेगी। बता दें कि झारखंड में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...