6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

कौन है सोने से लदा यह शख्स, तस्वीर हो रही वायरल

सोशल मीडिया पर सोने से लदे एक शख्स की तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह तिरुपति बालाजी मंदिर का पुजारी है लेकिन तस्वीर के साथ वायरल दावा झूठा है। तस्वीर रावलपिंडी के एक व्यापारी की है जिसका नाम अमजद सईद है।

वायरल न्यूज़ में क्या है

वायरल न्यूज़ में 1 सोना पहने शक्स की फोटो वायरल हो रही है। वह सोने से लदा हुआ है। ऐसे ही एक और फोटो में दुल्हन की ड्रेस में तीन लड़कियां दिख रही है वह भी सोने की जेवर पहने हुई हैं। वायरल फोटो के साथ लिखा है कि तिरुपति बालाजी मंदिर के पंडित की तीन बेटियों की शादी की फोटो।
तीनो के सोने के गहनों का वजन 150 किलो है।

- Advertisement -

वायरल न्यूज़ की पड़ताल वायरल

फोटो की रिवर्स गूगल इमेज की गई तो पता चला कि यह फोटो जिस व्यक्ति की है उसका नाम अमजद सईद है उसके बारे में और जानकारी उसके फेसबुक अकाउंट पर मिली जहां वो अक्सर लाइव करता है। वह रावलपिंडी पाकिस्तान में एक सोने की दुकान चलाता है।

अंततः सोने से लगे शख्स की वायरल फोटो का तिरुपति के पुजारी से कोई लेना-देना नहीं है वह शक्स रावलपिंडी का है जिसकी सोने की दुकान है।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles