10 C
New York
Saturday, April 1, 2023

खलारी में हुए महापाप के विरोध में राँची में कैंडल मार्च

रांची : विगत 12 दिसंबर को रांची के खलारी क्षेत्र में बच्चियों के साथ हुए बलात्कार और हत्या के विरोध में आज समाजसेवी अंजलि कच्छप के नेतृत्व में राँची में कैंडल मार्च के रूप में मौन जुलूस निकाला गया। शाम 5:00 बजे कचहरी चौक से शुरू हुआ यह जुलूस अल्बर्ट एक्का चौक पर जाकर समाप्त हुआ। प्रशासन की अनुमति लेकर निकाले गए इस जुलूस में शामिल 100 से भी ज्यादा छात्र छात्राओं ने अपने बांह पर काली पट्टी लगाई हुई थी एवं इस घटना के विरोध में हाथों में बैनर तथा जलती हुई मोमबत्ती लिए हुए थे।

सुश्री अंजली कच्छप ने बताया की ऐसी शर्मसार कर देने वाली घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे ओर आदर्श मल्लिक ने प्रशासन से मांग की की ऐसे मामलों को त्वरित निष्पादित करके कठोर दंड दिलवाना चाहिए ताकि अपराधियों में भय व्याप्त हो।

इस जुलूस में प्रमुख रूप से आदर्श मल्लिक, बिश्राम उरांव, अंकित कच्छप, शांति तिर्की, इनोसेंट टोपनो, अमन कुमार, हीरानंद पासवान, शिवानी कुमारी, हेज़ल नाग, अनुपमा कच्छप, दीपेश सिंह, प्रियंका कच्छप, स्वीटी कुजुर, आनंद कुमार, लादूल खान, सनी टोपनो आदि शामिल थे।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles