जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र में खासमहल चौक पर रविवार की सुबह अलकतरा लोडेड डंपर रोड के बगल स्थित बंद दुकान पर पलट जाने से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में दुकान पूरी तरह नष्ट हो गया है।
घटना की खबर मिलते ही परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन के सहारे उसे उठाने का प्रयास जारी रहने की खबर है।
बताया जाता है कि यह सड़क काफी व्यस्त रहती है। संयोग से किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।