रांची:पलामू के हाट बाजारों में नक्सली आम आदमी की तरह घूम रहे हैं जिसके कारण खुफिया विभाग ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि नक्सली बड़ी वारदातों को अंजाम देने और यहां तक कि विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के भी फिराक में हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विशेष शाखा ने एसपी पलामू को पत्र भेजकर खुफिया जानकारी देते हुए कहा है कि पलामू के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सली जवानों की रेकी कर रहे हैं। इलाकों में नक्सली सादी वर्दी में हाट बाजार में घूम रहे हैं और दूसरे राज्यों, केंद्र से आए जवानों की रेकी कर रहे हैं। इसे देखते हुए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। यह खुफिया जानकारी विशेष शाखा ने एसपी पलामू को दी है, ताकि समय रहते सावधानी बरती जा सके और ठोस कार्रवाई की जा सके। पलामू एसपी को भेजे गए पत्र के अनुसार हरिहरगंज, पिपरा, छतरपुर, नौडीहा बाजार, पांकी, पिपराटांड़, मनातू, तरहसी, चैनपुर, रामगढ़, पांडू, विश्रामपुर, मोहम्मदगंज आदि थाना क्षेत्रों में बाहर से आए जवानों को कलस्टर पर ठहराया गया है।