गढ़वा : है थोड़ी कड़वा किन्तु सच्चाई है। चुनाव का समय नजदीक आते ही प्रत्येक गांव में नेता व जनप्रतिनिधियों का लगातार आना-जाना जारी हो जाता है। एक के बाद एक यानी कई नेता आते रहते हैं। जनता के बीच आते ही नेतागण उन्हें भरमाने का काफी प्रयत्न करते हैं। अपनी ओर जनता को आकर्षित करने के लिए झूठी-झूठी भाषणों की बौछार कर देते हैं। सभी कार्यों को उन्हीं ने कराया है, यह लोगों को बताते हुए गिनती गिनाते नहीं थकते। चुनाव समाप्त होते ही कभी दिखाई नहीं देते।

आज एक पुलिया गांव में हुए विकास का पोल खोल रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत- डूमरसोता गांव की। उक्त गांव में हनुमान मंदिर के समीप की पुलिया वर्षों से जर्जर स्थिति में पड़ी है। बता दें कि यह पुलिया अपनी स्थिति को बयां तो कर ही रही है। साथ ही यह पुलिया उक्त गांव में हुए विकास का पोल भी खोल रही है। बल्कि यों कहें कि उक्त जर्जर पुलिया किसी बड़ी घटना को आमंत्रित कर रही है। वाहनों के अलावे ग्रामीणों को भी चलना दूभर हो गया है। अच्छी सड़क भी उक्त जर्जर पुलिया के कारण बेकार साबित हो रही है।