वार्ता स्पेशल: पिछले कुछ दिनों से नन एसी ट्रेनों के चलने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी वाली खबर है। 1 जून से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नन ट्रेनों को चलाने के लिए एक ट्वीट किया है। https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1262767697441353728?s=19
इस ट्वीट के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है जो राजधानी का किराया नहीं दे सकते थे क्योंकि श्रमिक की स्पेशल ट्रेनों में किराया बहुत ज्यादा था।
खबरों के अनुसार इन ट्रेनों में भी पूर्व की तरह चल रहे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की तरह ही यात्रियों को चढ़ने के पहले और उतरने के बाद नियम का पालन करना होगा। इनकी दोनों जगह जांच की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर श्रमिक इस स्पेशल ट्रेनों की तरह यह ट्रेनें भी हर जगह नहीं रुकेंगी।
इन ट्रेनों की बुकिंग के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग ही की जाएगी।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...