गढ़वा:- मझीआंव थाना क्षेत्र के खरसोता गांव के पश्चिम टोला निवासी बालेश्वर यादव का खेत में रखे गए पुआल जलकर राख हो गया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पशु चारा के रूप में खेत में लगभग 25 कुंटल धान का पुआल रखा हुआ था।
इसी दौरान अर्ध रात्रि के समय पड़ोस के किसी व्यक्ति ने शौच करने के लिए घर से बाहर निकला तो देखा कि पुआल में आग लग गया है। और लहररता देख शोर मचाया। ग्रामीण इकट्ठा हुए और आग पर काबू पाने के लिए भरपूर कोशिश किए लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। और देखते ही देखते लगभग 20 हजार रुपए का पशु चारा जलकर राख हो गया।
बताते चलें कि किसान का पशु चारा जल जाने से उनके पशुधन के समक्ष चारा का संकट उत्पन्न होता दिखाई दे रहा है।भुतभोगी बालेश्वर यादव ने स्थानीय प्रशासन से जले हुए पशु चारा का मूल्यांकन कराते हुए मुआवजा दिलाने की मांग किया है।