पलामू: पलामू के रामगढ़ प्रखंड के गांवों में गजराज का कहर जारी है।रविवार की रात जंगली हाथी ने इस प्रखंड के बिवा गांव में कम से कम आधा दर्जन मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बकरी और सुअरों को पटक कर मार् डाला है। सूचना के चोरहट की मुखिया जायजा लेने गांव पहुंची हैं। गांव में दहसत का माहौल है। बता दें पिछले एक सप्ताह से हाथी इस क्षेत्र में कहर बरपा रहा है। आधा दर्जन से अधिक गावो में दर्जनाधिक मकानों को क्षतिग्रस्त कर चुका है। मवेशियों की जान ले चुका। लेकिन वन विभाग इस हाथी को इस क्षेत्र से खदेड़ने में असफल साबित हुआ है।