10 C
New York
Friday, March 31, 2023

गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में SC/ST एक्ट अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता और मॉनिटरिंग समिति की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

गढ़वा :- जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में कल्याण विभाग के तहत SC-ST एट्रोसिटी एक्ट (अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम) अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता और मॉनिटरिंग समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति के वर्ग 8 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए (प्री मैट्रिक) छात्रवृत्ति योजनाओं का भी समीक्षा किया गया, जिसमें उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी रंका राम नारायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नगर उंटारी आलोक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार समेत सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि भी उपस्थित थें।

उक्त बैठक में विभाग की ओर से कुल 17 पीड़ितो की सूची प्रस्तुत की गई, जिसका क्रमावार समीक्षा किया गया एवं जिला कल्याण कार्यालय द्वारा क्रमानुसार सभी वादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पीड़ितों के साथ हुई घटना एवं दर्ज कांड में प्रस्तुत धारा के अनुसार सभी के बीच स्वीकृत अनुदान राशि आवंटित करने संबंधी निर्णय लिए गए। विदित हो कि अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजातियों में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध हुए अपराधों के लिए अपराधियों को दंडित किया जाता है एवं पीड़ित व्यक्ति को विशेष सुरक्षा व अधिकार दिया जाता है।

उपरोक्त पीड़ितों को दर्ज कांड में प्रयुक्त धारा के अनुसार कुल 06 लाख 25 हज़ार की अनुदान राशि स्वीकृत की गई, जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति के वर्ग 8 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए (प्री मैट्रिक) छात्रवृत्ति योजना के तहत 24874 छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति भुगतान हेतु सूची का अनुमोदन समिति के द्वारा स्वीकृति दी गई। साथ ही 22230 छात्र-छात्राओं के बीच साइकल वितरित करने की भी स्वीकृति दी गई।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles