6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

गढ़वा: कलवार ब्याहुत जयसवाल समाज का वैवाहिक परिचय सह पारिवारिक महासम्मेलन समारोह, रिंकू भगत बोली – अभिभावक काबिल बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर उनके सपने पूरा करें

- Advertisement -




शुभम जायसवाल


गढ़वा:- कलवार ब्याहुत जायसवाल समाज जिला गढ़वा के तत्वधान में रविवार को टंडवा रिलायंस पेट्रोल पंप स्थित शगुन बैकवेंट हॉल में वैवाहिक परिचय सह जिला पारिवारिक महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। महासम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मिसेज एशिया झा० बार काउंसिल सदस्य रिंकू भगत,विशिष्ट अतिथि टॉक महासभा के राष्टीय अध्यक्ष विजेंद्र टॉक, जयसवाल महासभा अध्यक्ष विनोद जयसवाल, डॉ मुरली प्रा० गुप्ता एवं जोखू प्रसाद ने संयुक्त रूप से आराध्य देव भगवान बलभद्र की तस्वीर पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात सभी सम्मानित अतिथियों को बुके,शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महासम्मेलन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रिंकू भगत ने कहा कि समाज और संगठन के महत्व तभी है जब हम आपके समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का हाथ थाम कर आगे बढ़ाएं। उन्हें हर तरह का सहयोग कर समाज के मुख्यधारा से जोड़े। उन्होंने कहा की समाज को मजबूत बनाने का सूत्र बताते हुए कहा कि ऐसे लोग जो आर्थिक कमजोरी की वजह से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं उनकी मदद समाज आगे आकर करें और उनके काबिल बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर उन्हें डॉक्टर इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस बनाने का सपना पूरा करें। जब यह लोग समाज की मदद से एक मुकाम हासिल करेंगे तो निश्चित रूप से समाज के प्रति समर्पण का भाव नई पीढ़ी में जागरूक होगा। इसी तरह अर्थ के अभाव में इलाज से वंचित समाज के व्यक्ति का इलाज सामाजिक सहयोग एवं सरकारी सहयोग मिला कर किया जाना चाहिए। रिंकू भगत ने कहा कि समाज के गरीब परिवार की बेटी के ब्याह में सब एकजुटता के साथ सहयोग करना चाहिए। समाज के लोग ऐसे करेंगे तो निश्चित रूप से हमारा समाज एक मजबूत और आदर्श समाज के रूप में अपनी प्रतिष्ठा और बढ़ाता हुआ नजर आएगा।

- Advertisement -



विजेंद्र टॉक ने ब्याहुत जायसवाल एवं कलवार समाज के युवाओं का आवाह्न करते हुए कहा की वर्तमान परिवेश में ब्याहुत जयसवाल,कलवार के उत्थान में बिना उनकी भागीदारी संभव नहीं है। कहा की हमारे समाज को सामाजिक परिवेश में आगे बढ़ने के लिए एक जुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में हमारे युवाओं के साथ महिलाओं को आगे आना होगा। इस सामाजिक योजना की शुरुवात करके देखिए आपके समाज में ऐसे ऐसे दानदाता है जो व्यक्तिगत तौर पर बड़ा सहयोग करेंगे। भगवान सहस्त्रबाहु और माता क्लारिन का आशीर्वाद समाज के साथ है। इसलिए हमारा समाज इच्छाशक्ति के साथ साथ जो भी कार्य करता है वह पूर्ण हो जाता है। इसके अलावे कामता प्रसाद,इंद्रमणि जयसवाल,दसरथ गुप्ता,कंचन साहू , विनोद जयसवाल आदि लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

इधर महासम्मेलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें झाकी, गीत संगीत आदि प्रस्तुत की गई। वही वाराणसी से आई भोजपुरी गायिका दीक्षा पटेल ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोग का मनमुग्ध कर झूमने को विवश कर दिया। उनके गीतों पर महिला व पुरुषो ने जमकर ठुमके लगाए। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल, कंचन साहू,अजय साहू,नंदू प्रसाद, बांके बिहारी जयसवाल,अजय जयसवाल,आनंद जयसवाल,सुरेश जायसवाल, बृज बिहारी जयसवाल, पीएम गुप्ता,राजेश गुप्ता,कंचन जायसवाल,पारसनाथ प्रसाद,रमेश प्रसाद,सुरेश प्रसाद,गौतम जायसवाल,विकाश जायसवाल,रंजीत जायसवाल, चंदू जयसवाल,ईश्वरी प्रसाद सहित बड़ी संख्या में कलवार ब्याहूत जयसवाल समाज के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद जयसवाल ने की। जबकि मंच संचालन विनीता आनंद एवं राकेश कुमार ने किया।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles