गढ़वा:- मझिआंव नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गहिड़ी में गढ़वा जिला गब्य विकास विभाग द्वारा गौ पालन संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशु विशेषज्ञ डॉ प्रमोद कुमार सिंह एवं डॉ कृष्ण कुमार सिंह द्वारा 65महिला पशु पालकों को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उनका पंजीकरण भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन तकनीकी सहायक अखिलेस्वर सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय गब्य विकास पदाधिकारी विकास आनंद,सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार पटेल, वार्ड पार्षद बिना देवी एवं सिमा दुबे सहित कई पशुपालक उपस्थित थे.