एजेंसी: लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय और चयन चीनी सैनिकों के बीच सोमवार की रात झड़प होने की खबर है। इस झड़प में सेना के एक कर्नल समेत 3 जवानों के शहीद होने की खबर है। वहीं दूसरी ओर चीनी सेना को भी भारी नुकसान की खबर है।
सूत्रों का कहना है कि चीन के 5 सैनिक मारे गए हैं लेकिन चीन ने इसकी पुष्टि नहीं की है ।चीन की पुरानी आदत है ।वह मामलों को छुपाता रहता है।इधर भारत चीन एलएसी पर तनाव को देख भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की। इस बैठक में सीडीएस बिपिन रावत भी मौजूद थे। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय रक्षा मंत्री प्रधानमंत्री को स्थिति की जानकारी दी।
दूसरी और खबरों के अनुसार सेना प्रमुख एम एम नरवणे ने पठानकोट का अपना दौरा रद्द कर दिया है। इधर चीन ने आरोप लगाया कि 15 जून को भारतीय सैनिकों ने सीमा का उल्लंघन किया है। हमारे सैनिकों को भड़काया गया है।
वहीं दूसरी ओर भारत का कहना है कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसे जिन्हें निकालने के दौरान यह झड़प हुई।
बहरहाल 45 साल के बाद भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच फिर से गोलीबारी हुई है और सीमा पर भारी तनाव रहने की खबर है।