गिरिडीह:गिरिडीह जिला मंगलवार को तो खूनी रहा ही था उस दिन 3 बच्चों संग परसन में मां जिंदा जली थी और बुधवार को फिर से एक बार गिरिडीह जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गावां थाना क्षेत्र के मंझने पंचायत के सिराबाद के एक खेत में बने कुएं से तीन मासूम बच्चियों के साथ एक 30 वर्षीय महिला की लाश मिली। इस खबर के बाद पूरे गिरिडीह जिले में एक बार फिर से हड़कंप मच गया।मौके वारदात पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं शवों की हालत देखकर उनकी हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस खबर के बाद मृतका के मायके से बोलेरो पर सवार होकर कुछ लोग मृतका के ससुराल से मृतका के पति दीपू चौधरी को पकड़कर मारते-पीटते चिहुंटिया ले आए। जहां मृतका की मां व परिजन गुस्से में उसे पीटना शुरू कर दिया। इस बात की भनक लगते ही पुलिस मौके पर आ धमकी और दीपू चौधरी को भीड़ के चंगुल से बचाया और गिरफ्तार कर थाने ले आई। वरना लोग उसे पीट-पीटकर मार डालते।
बताया जाता है कि जिस कुंए से लाश बरामद हुई है, उसकी गहराई मात्र 7 फीट है जबकि उसमें पानी मात्र 4 फीट ही है। कुंए से बरामद महिला और दो बच्चियों के शव में मुंह से खून निकलने के निशान मिले हैं। इससे सभी की हत्या कर शव को कुंआ में फेंकने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंझने पंचायत के चिंहुटिया निवासी प्रकाश चौधरी की 30 वर्षीय बेटी रूबी देवी और उसकी तीन पुत्री अमृता कुमारी (7 वर्ष), ऋतिका कुमारी (4 वर्ष) और गुंजन कुमारी (2 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतका रूबी देवी की शादी कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के बासोडीह में दीपू चौधरी के साथ हुई थी।पति दीपू चौधरी पर ही तीनों बेटियों व महिला की हत्या करने का आरोप लग रहा है।
मृतका की मां यमुनी देवी के मुताबिक जबसे रूबी देवी को तीसरी बेटी हुई है, तब से दीपू चौधरी उसे बुरी तरह पीटा करता था। दस दिन पूर्व भी उसके साथ मारपीट की थी।मायके वाले विरोध किए तो आपसी मामला का कर उन्हें टरका दिया गया। उसके बाद भी मारपीट जारी रखा। मंगलवार को दोपहर 3 बजे दामाद दीपू चौधरी फोन कर बताया कि वह जुआ खेल रहा था। इस बात पर झगड़ा कर के उनकी बेटी बच्चों के साथ चली गई है। इस जानकारी पर मायके वाले ढूंढने लगे पर कोई पता नहीं चला। बुधवार की अहले सुबह पता चला मंझने पंचायत के सिराबाद में एक कुंए में तीन बच्ची व महिला की लाश मिली है। इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई।
बता दें कि मंगलवार 9 जून को तीन बच्चों समेत सोना देवी नामक महिला की जलकर आत्महत्या करने की खबर से गिरिडीह जिले खुर्द गांव के निवासियों में मातम था। इसी बीच बुधवार को फिर एक बार 3 बच्चियों संग मां की लाश मिलने से गिरिडीह जिले में मातम और सनसनी फैल गई है।
- Advertisement -