जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार तड़के झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला को गोली मार दी. खबरों के मुताबिक 10 नंबर बस्ती से वे पत्नी के साथ सीतारामडेरा गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को मत्था टेकने जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन पर गोली चला दी इस घटना में एक गोली उनके सिर को छूती हुई निकल गयी, दूसरी गोली हाथ और तीसरी गोली उनके पीठ के नीचे में लगी है. स्थानीय लोगों ने उन्हे टीएमएच पहुंचाया. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है खबरों के मुताबिक उनके घर से निकलते ही सुबह-सुबह 5 की संख्या में अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने टीएमएच पहुंचे और घटना की बाबत जानकारी ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. बताया जाता है कि गुरचरण सिंह बिल्ला पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के आरोपी रह चुके हैं. कुछ साल पहले कोर्ट से वे बरी हुए थे सिख समाज की राजनीति में गुरचरण सिंह की अच्छी पकड़ है. वे गोलमुरी 10 नंबर बस्ती गुरुद्वारा के प्रधान भी रह चुके हैं.
गुरद्वारा जा रहे व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
READ THIS ALSO
