19.2 C
New York
Saturday, June 3, 2023

गुरुगोष्ठी सह ज्ञानसेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

- Advertisement -

संवाददाता-विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को मासिक गुरुगोष्ठी सह ज्ञानसेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीपीओ- बिरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कई आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा कि गयी ।सीआरपी- अरुण कुमार व शिक्षक- शैलेश कुमार पंडित ने ज्ञानसेतु पर सुझाव प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि ज्ञानसेतु एक महत्वाकांक्षी योजना है। सभी स्कूलों का समय समय पर अनुश्रवण होना आवश्यक है, जिसके लिये प्रखंड स्तर पर एक टीम का गठन कर ज्ञानसेतु कार्यक्रम का अनुश्रवण करने की बात कही गयी। वर्ग आठ में पढ़ने वाले बच्चों का ऑनलाइन पंजीकरण की क्या प्रगति है,प्रधानाध्यापक से जानकारी मांगी गई। तय समय के अंदर बच्चों का पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया। अभी तक प्रखंड के विभिन्न 16 स्कूलों का एमडीएम का ऑडिट नही कराने वाले स्कूलों के संबंधित प्रधानाध्यापक को सख्त निर्देश दिए गए,जिसमे बुनियादी विद्यालय सेमौरा,प्रावि महबिया, बनकट,हरिजन टोला, तेलियानिजामत, डीहवार टोला, बड़की चटनियाँ, सेतो, जमुआ,गरदाहा व हरीगांवा सहित अन्य का नाम शामिल है। साथ ही नवम्बर महिना में मात्र 10 से कम दिनों का एमडीएम का मैसेज करने पर बीपीओ ने नाराजगी ब्यक्त किया। उन्होंने प्रधानाध्यापक से कहा कि आप जितने दिनों का एमडीएम का मैसेज करेंगे उतने ही दिन विद्यालय में एमडीएम चला है, मान्य होगा । एमडीएम प्रभारी- सुमंत राम ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 स्कूलों में बर्तन क्रय करने के लिये प्रति विद्यालय पांच हजार की राशि स्कूल के खाते में भेज दी गयी है। बर्तन खरिद कर उपयोगिता जल्द जमा करने का निर्देश दिया। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के वैसे शिक्षक अभी तक बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए अपना पंजीकरण अभी तक नही कराए हैं,वे तत्काल पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।अन्यथा उन्हें दिसम्बर महीना का वेतन का भुगतान नही किया जायेगा। शिक्षकों के बीच जून व जुलाई महिने का पंख पत्रिका का वितरण किया गया।
मौके पर- बीआरपी- सुनील कुमार,सीआरपी- अरुण कुमार,प्रभु राम,जगरनाथ चौधरी,बिरेन्द्र कुमार प्रजापति, हेडमास्टर गुलाम कादिर,देवेंद्र कुमार तिवारी,अरुण कुमार सिंह,परमेन्द्र राम,हेमेंद्र राम,सतीश कुमार पांडेय,सुरेन्द्र कुमार साहू,रामेश्वर पाल,इमरान आलम सहित कई लोग उपस्थित थे ।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles