10.2 C
New York
Saturday, April 1, 2023

गुड़िया रूपी खिलौने में बम मिलने से इलाके में हड़कंप, बम स्कावड टीम ने किया डिफ्यूज

बोकारो : जिले के सेक्टर 12ए शॉपिंग सेंटर के सामने क्वार्टर संख्या 2283 में देर रात किसी ने खिलौने में जिलेटिन बम फेंक दिया। इसे लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है। क्वार्टर में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है। जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन समेत अन्य पुलिस दल बीती रात से ही मौके पर मौजूद रहे। घटना सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 ए शाॉपिंग सेंटर के पास की है। वहीं, घटना की सूचना देर रात ही रांची बम स्कावड की टीम को दे दी गयी।

दूसरी बार में पूरी तरह बम को डिफ्यूज किया गया

शनिवार को जैसे ही टीम पहुंची वैसे ही सड़क को चारों तरफ से बंद कर रिहायशी इलाके में ही सावधानी पूर्वक बम को डिफ्यूज किया। इसके बाद भी कुछ अंश और बचे थे जिसकी जांच कर टीम ने दूसरी बार फिर से सावधानी पूर्वक बम को विस्फोट किया। मामले में सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन का कहना है कि यह चिंता का विषय है कि रिहायशी इलाके में बम कैसे आया। जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।

बच्चे को मिला था जिलेटिन बम युक्त खिलौना

बताते चले कि शुक्रवार की देर रात सीआईएसएफ की स्कावॉड टीम ने जांच के बाद यह बताया कि खिलौने में जिलेटिन बम फिट है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 12ए ‌आवास संख्या 2283 में रहने वाले विनय कुमार डे के आवास में रात 12 बजे के आसपास किसी ने खिलौना फेंका था। परिवार का एक बच्चा देवाशीष कुमार डे को घर के अंदर कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी तो वो बाहर निकला उसे उठा कर अंदर ले गया। वहीं, परिवार के मुखिया विनय कुमार डे ने जैसे ही खिलौने की तरफ देखा तो उन्हें शक हुआ। खतरे को भांप कर परिवार के मुखिया विनय कुमार डे ने तत्काल उसे घर के बाहर फेंक दिया और मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दी।

डीएसपी की नजर में मामला संगीन

बताया जा रहा है कि जिस घर में यह गुड़िया फेंकी गयी उस मकान के मालिक विनय कुमार डे की चास में फर्नीचर की दुकान है। ये जिलेटिन बम से नुकसान किया जा सकता था इससे दो से तीन लोग और घर को क्षति पहुंचायी जा सकती थी। जिस तरह रिहायशी इलाके में शरारती तत्वों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक घर में इस तरह की घटना को अंजाम दिया है उससे परिवार के लोग दशहत में हैं। सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन का कहना है कि यह काफी संगीन मामला है कि रिहायशी इलाके में जिलेटिन बम आया कैसे।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles