- Advertisement -
जमशेदपुर: शहर के ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था एकदम स्वस्थ हो गई है। भीषण गर्मी से लोग परेशान है। गुरुवार को भी तकरीबन 3 घंटे पावर गुल रही थी। परसुडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था एकदम से चरमरा गई है। लोगों की नींद हराम है। उद्योग धंधे प्रभावित को चले हैं। छात्रों का पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है।
पावर कट का कोई टाइम टेबल नहीं है। कोई गारंटी नहीं है कब पावर आ जाए कब चले जाए। बाहर कड़ाके की धूप है घर के अंदर उमस भरी गर्मी है लोग करें तो क्या करें परेशान हैं।
इधर बिजली विभाग के महाप्रबंधक ने पिछले दिनों मीडिया के माध्यम से बिजली की समस्या पर शिकायत करने के लिए कुछ नंबर जारी किए थे जो इस प्रकार हैं।
गर्मी में आम उपभोक्ताओं को हो रही बिजली की समस्या और समाधान के लिए विद्युत महाप्रबंधक ने 24/7 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जो 24 घंटे सातों दिन उनके लिए उपलब्ध रहेंगे।
किस क्षेत्र के लिए कौन सा नंबर करें डायल
जमशेदपुर के (करनडीह, जुगसलाई और छोटा गोविंदपुर ) – 8987628937 और 8987517397 और 8986750691
इसी में से एक नंबर करनडीह के लिए बिजली विभाग ने 8987628937 जारी किया है। जिस पर लगभग 11:00 बजे फोन किया गया था उधर से किसी कथित रूप से जीतू नामक कर्मचारी का कहना था कि यह नंबर मखदुमपुर का बिजली जानने के लिए नहीं है दूसरे नंबर पर फोन करें। वही तकरीबन दोपहर पौने 11:00 से कटी बिजली 2:00 बजे के आसपास आई और फिर 2:45 बजे के आसपास गुल हो गई।
बता दें कि बिजली महाप्रबंधक ने इस प्रकार नंबर जारी किया है मीडिया के माध्यम से
गर्मी में आम उपभोक्ताओं को हो रही बिजली की समस्या और समाधान के लिए विद्युत महाप्रबंधक ने 24/7 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जो 24 घंटे सातो दिन उनके लिए उपलब्ध रहेंगे।
किस क्षेत्र के लिए कौन सा नंबर करें डायल
जमशेदपुर के (करनडीह, जुगसलाई और छोटा गोविंदपुर ) – 8987628937 और 8987517397 और 8986750691
आदित्यपुर – 8434659950 और 8434659965, मानगो – 8434659400 और 8294693644, सरायकेला और खरसावां – 6207155359 और 9363366554, चांडिल – 8234866001, घाटशिला – 9341495727, धालभूमगढ़ – 7634828985
बहरहाल स्थिति में आम जनता परेशान है। पावर कट से बेहाल है। सरकार और प्रशासन के प्रति गहरा असंतोष व्याप्त है। हो सकता है कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में यह बहुत बड़ा मुद्दा बन कर छाए रहेगा।
- Advertisement -