मेदिनीनगर : ज़िले के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 के पास डाउन लूप लाइन के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक के पॉकेट में मिले मतदाता पहचान पत्र का फोटो कॉपी के अनुसार मृतक गढ़वा जिला के डुमरो गांव का विश्वनाथ रजवार है।
जिसके पास गढ़वा रोड से मोहम्मदगंज का रेल टिकट भी है। मौत कैसे हुई इसकी जांच में रेल पुलिस जुट गई है। रेल थाना प्रभारी के अनुसार मौत घटना अप मेन लाइन पार करने के दौरान मालगाड़ी के चपेट में आने से हो गयी या कोई और कारण है इस पर साक्ष्य जुटाया जा रहा है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...