गाजियाबाद : गाजियाबाद स्थित वसुंधरा सेक्टर 3 में परिवार के साथ रहने वाले ‘आप’ से बगावत करने वाले प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की फॉर्च्यूनर कार गत रात चोरों ने उनके घर के सामने से उड़ा दिया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन का कहना है कि कुमार विश्वास के मैनेजर विधानसभा के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास में लग गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाता है कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच के लिए कई टीमें गठित कर दी है।
खबरों के अनुसार देर रात डेढ़ बजे के लगभग चोर काले रंग की एक कार में सवार होकर घर के बाहर पहुंचे और वहां खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी कर फरार होने में सफल रहे।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...