बरेली: हाई प्रोफाइल इंटरकास्ट मैरिज के बाद सुर्खियों में छाई रही भारतीय जनता पार्टी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी यूपी के रार्बटगंज जिले का रहने वाले रवि कुशवाह नाम के लड़के ने फेसबुक पर दी है युवक ने धमकी देते हुए लिखा है, ‘आज से घर से बाहर मत निकलना वरना तुम्हारा मर्डर हो जाएगा।
‘खबरों के अनुसार इससे पहले भी साक्षी मिश्रा को सोशल मीडिया पर कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।इंस्टाग्राम पर एक अनजान युवक ने मैसेज कर धमकी दी थी कि उसने साक्षी और अजितेश को मारने के लिए 50 लाख की सुपारी ली है और वह दोनों को तीन महीने में जान से मार देगा।मिली है। साक्षी ने मामले की शिकायत बरेली पुलिस से की है। साक्षी का कहना है कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाएगी
साक्षी का कहना है कि धमकियां मिलने के बाद वह कई बार पुलिस से शिकायत कर चुकी है, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब वह अब सीएम योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह से मुलाकात करेगी।