जमशेदपुर: चक्रधरपुर से अनारा जा रही मालगाड़ी डीसीएम में ड्यूटी पर तैनात चक्रधरपुर के गार्ड रंजन नायक सीनी स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर दूर किलोमीटर संख्या 401 पर मालगाड़ी के गार्ड बैरक से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। जिन्हें सिर में गंभीर चोट लगने की खबर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल रेफर किया गया है। घटना मंगलवार रात 8:00 बजे की बताई जाती है। वे गार्ड बैरक से कैसे गिरे इस बात का पता नहीं चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रंजन नायक सीनी के पास कांड्रा मोड़ के नजदीक जहां डायवर्ट लाइन है। वहीं पर गिर गए। उन्हें पीछे से आ रही है दूसरे मालगाड़ी के चालक ने देखा और सीनी स्टेशन मास्टर प्रदीप रावत को इस संदर्भ में सूचित किया। इस बात की सूचना मिलते ही सीनी स्टेशन मास्टर प्रदीप रावत और एक टोकन पोर्टर मौके पर पहुंचे और उन्हें चोट वाले स्थान पर रुमाल वगैरह बांधकर किसी तरह सीनी स्टेशन लाए। जहां मेडिकल चेकअप किया गया। तो पता चला कि उनके सिर में गंभीर चोट है उसके बाद उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्हें सीनी स्टेशन मास्टर प्रदीप रावत और टोकन पोर्टर जमशेदपुर तक लाए। उसके बाद उन्हें किसी तरह टाटा मोटर्स में भर्ती कराया गया है। उनके परिजन भी खबर लिखे जाने तक यहां तक नहीं पहुंच पाए थे जहां बुधवार को उनका सीटी स्कैन किया गया है।
खबरों के मुताबिक जिस मालगाड़ी में उनके साथ यह दुर्घटना घटी। उसमेंचक्रधरपुर के ड्राइवर विवेका ड्यूटी पर थे।