चाईबासा: गोइलकेरा थाना क्षेत्र हाथीबुरु में सर्च ऑपरेशन में लगे जवानों को टारगेट कर आईडी ब्लास्ट किया। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल बताया जा रहा है। जिसे एअरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है। अपना दोपहर की बताई जा रही है
घायल जवान सीआरपीएफ बटालियन 60का जवान बताया जा रहा है। जिसका नाम संजीव कुमार है।
बता दें कि इसके पूर्व भी जिले में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को टारगेट कर सर्च ऑपरेशन के दौरान आईडी ब्लास्ट में तकरीबन 10 जवान घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को उखाड़ फेंकने के लिए लगातार ऑपरेशन जारी रखा हुआ है और सुरक्षाबलों को लगातार सफलता की न्यूज़ नहीं है।