19.7 C
New York
Saturday, June 3, 2023

चाकू की नोक पर महिला को बंधक बनाया 10 लाख के जेवरात सहित दो लाख की नकदी की लूट

- Advertisement -

रांची: रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में चाकू की नोक पर दिव्या नामक महिला को बंधक बना और साड़ी से बांधकर 2 लाख रुपये नकद और लगभग 8 लाख रुपये के गहने लूट लिए।

घटना उस वक्त घटी जब महिला घर में अकेली थी. तीन युवक आए और चाकू की नोक पर पहले पीड़िता को बंधक बनाया, फिर साड़ी से बांध कर लूट की घटना को अंजाम दिया पीड़िता दिव्या के अनुसार अपराधी लगातार 10 लाख रुपए के बारे में पूछ रहे थे, उसने अनभिज्ञता जताई तो अपराधियों ने उसे साड़ी से बांध दिया और लूटपाट शुरू कर दी घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर-2 हरिश्चंद्र सिंह और रातू थानेदार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी डीएसपी हरिश्चंद्र सिंह के अनुसार फर्नीचर कारोबारी राजकिशोर शर्मा की बहू घर में अकेली थी. उसी वक्त लूट की घटना हुई. एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच चल रही है.अपराधियों की तलाश में छापेमारी भी जारी है. पुलिस पुलिस के अनुसार इस वारदात में आसपास के ही लोग शामिल है।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles