[वार्ता स्पेशल मनोरंजन:]{ Composed by Satish sinha}:दोस्तों झारखंड वार्ता इस कोरोना काल और चीन से भारत की दो-दो हाथ के टेंशन के बीच में आपके मनोरंजन और बहुत सारी जानकारियों के साथ अक्सर झारखंड वार्ता यह प्रयास में लगा रहता है कि आप कुछ नई जाने और चिंता मुक्त रहें। कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें हाथों को बार बार साबुन से धोएं और सरकार द्वारा बताए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करें खुद भी स्वस्थ रहें अपने परिवार को भी स्वस्थ रखें समाज को भी स्वस्थ रखें और देश को भी स्वस्थ रखें। जय हिंद जय भारत। आज फिर से एक नया विषय लेकर हम आपकी सेवा में हाजिर है।
चीन से हिंसक झड़प और कोरोना के टेंशन के बीच तेलंगाना स्टेट स्पेशल पुलिस TSSP के नए बहाल रिक्रूट्स को फिजिकल ट्रेनिंग में तेलंगाना के ड्रिल इंस्ट्रक्टर एक एएसआई मोहम्मद रफी जिन्होंने मोहम्मद रफी के गाना ‘ढल गया दिन हो गई शाम’के गीत पर ट्रेनिंग देते दिख रहे हैं। जो पुलिस वाले को तनाव से दूर रखने की एक तरीका पेश कर रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि 1970 की फिल्म हमजोली में जितेंद्र और लीना चंदावरकर पर यह गीत फिल्माया गया है। जिसे मोहम्मद रफी ने गाया है।
बताया जाता है कि सबसे पहले इस ड्रिल को हैदराबाद के एडिशनल ट्रेनिंग कमिश्नर ऑफ पुलिस आईपीएस अफसर अनिल कुमार ने 14 जून 2020 को ट्विटर पर शेयर करते हुए अपनी टोपी झुका कर ड्रिल इंस्ट्रक्टर को सेल्यूट किया है। इस वीडियो को इंटरनेट पर इंडियन पुलिस सर्विस एसोसिएशन के द्वारा काफी सराहा जा रहा है और ड्रिल इंस्ट्रक्टर मोहम्मद रफी के द्वारा इस तरह कराए जा रहे ड्रिल को काफी प्रभावशाली और मनोवैज्ञानिक तौर पर पुलिस वालों के लिए प्रोत्साहित करने वाला बताया जा रहा है।
देखिए वीडियो
https://youtu.be/L-sq82k7bOk