जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत कदमा आवास 71 केडी फ्लैट में अग्रेजी दैनिक एवेन्यू मेल के संपादक विमल अग्रवाल के घर चोर रोशनदान तोड़कर घुस गये और उनकी पत्नी पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल को भारत सरकार से मिला पद्मश्री अवार्ड सहित नगद 20 हजार रूपये, चांदी के 15 सिक्के और कम्पूयटर के दो हाडिक्स भी ले गये। घटना 14-15 जून के बीच की बताई जाती है।
खबरों के अनुसार घटना की रात घर में कोई नहीं था। विमल अपने परिवार के साथ दूसरे आवास पर थे। सोमवार की सुबह 5 बजे चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी एवं कदमा थाना प्रभारी घटना स्थल पहुॅचे। चोरों का पत्ता लगाने के लिए पुलिस ने डांग स्क्वॉड की भी मदद ली। इस संबंध में विमल अग्रवाल के बयान पर कदमा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं। विमल अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह 5 बजे जब वे अपने 71 केडी फ्लैट आवास पर पहुॅचे तो देखा कि मुख्य दरवाजा का कुछ हिस्सा टुटा हुआ है। ताला खेलकर घर के अंदर प्रवेश करने पर देखा कि मुख्य दरवाजा के उपर रोशनद्धार तोड़कर चोर घर के अंदर प्रवेश किये हैं। घर के अंदर एक कमरा के दरवाजे का शीशा तोड़कर उस कमरे में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया हैं। चोंरो ने ताला तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन नहीं तोड़ पाये तो रोशनद्धार को तोड़ा।
- Advertisement -