पटना: थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित बिहार की राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाने के पी सी कॉलोनी में चोरों ने रविवार की देर रात प्रवीण कुमार के घर के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गए और लगभग ₹50 लाख के जेवर आदि ले गए वहीं चोरी की इस घटना को अंजाम देने के बाद चोर ड्रैसिंग टेबल के शीशे पर लिखते हुए चले गए कि’ भाभी जी बहुत अच्छी है’और मालिक के लिए कुछ अपशब्द भी लिख गए।चोरी गए सामानों में सोने के गहने सहित अन्य कीमती सामान भी शामिल हैं।बताया जा रहा है कि घर के लोग छठ के मौके पर फ्लैट में ताला लगाकर अपने गांव गए हुए थे। वहीं जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।