- Advertisement -
खबर:- सरिता देवी
मझीआंव(गढ़वा) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चौथे चरण में होने वाले पंचायती चुनाव को लेकर मझीआंव व बरडीहा प्रखंड के निर्वाचि पदाधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में खड़े मुखिया पद एवं वार्ड सदस्यों की प्रखंड सभागार में अलग-अलग बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से मुखिया पद के लिए निर्वाचि पदाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता एवं एवं बरडीहा निर्वाचि पदाधिकारी दीपमाला के द्वारा मुखिया पद एवं वार्ड सदस्यों पदों के उम्मीदवारों के साथ प्रखंड के सभागार में चुनाव से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्वाचि पदाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता द्वारा चुनावी मैदान में खड़े मुखिया पद के प्रत्याशियों को साफ साफ शब्दों में चुनाव आयोग द्वारा लागू की गई आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने का सख्त निर्देश दिया गया। कहा की चुनावी मैदान में निर्धारित आय व्यय खर्च के लिए मात्र 86 हजार रुपए तक ही खर्च करने का लक्ष्य है।
इसके अलावा उन्होंने ध्वनि विस्तारक यंत्र पर नियंत्रण करते हुए 20 डेसिबल के दायरे में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करना है। और दो वाहन से ही प्रचार प्रसार हेतु उपयोग में लाना है। उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र. विद्यालय. पंचायत भवन एवं अन्य विभागों के सरकारी प्रतिष्ठानों पर किसी भी तरह का बैनर पोस्टर नहीं लगाने का सख्त नसीहत दिया है।
इसके अलावे कहा कि पंचायती चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए किसी भी परिस्थिति में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करना अनिवार्य है। अन्यथा इसका अनुपालन नहीं करने वाले प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कानूनी करवाई किया जाएगा।
- Advertisement -