5.8 C
New York
Sunday, March 26, 2023

चौथे चरण में 15 सीटों के लिए मतदान शुरू, पीएम ने ट्वीट कर लोगों से मत देने की की अपील

जमशेदपुर : झारखंड के चार जिलों की 15 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण के लिए मतदान शुरू । चौथे चरण में कुल 221 प्रत्याशियों के किस्मत आज मतपेटियों में बंद हो जाएंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में आज चौथे दौर के लिए मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपना वोट अवश्य डालें और लोकतंत्र के इस पावन पर्व के भागीदार बनें।

बता दें कि कुल 221 प्रत्याशियों में 23 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।15 सीटों में से तीन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष 12 सामान्य श्रेणी की सीटें हैं।अनुसूचित जाति के लिए जिन सीटों को आरक्षित किया गया है, उनमें देवघर, जमुआ और चंदनकियारी शामिल हैं. वहीं मधुपुर, बगोदर, गांडे, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा सीटें सामान्य श्रेणी में शामिल हैं। ये 15 सीटें चार जिलों में फैली हैं, जिनमें देवघर और मधुपुर देवघर जिले में हैं, जबकि बगोदर, जमुआ, गांडे, गिरिडीह और डुमरी गिरिडीह जिले में हैं.बोकारो और चंदनकियारी बोकारो जिले में हैं, जबकि सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा धनबाद जिले में हैं।

Related Articles

Stay Connected

21,915FansLike
3,749FollowersFollow
20,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles