जमशेदपुर: सरायकेला जिला स्थित आदित्यपुर थाना क्षेत्र में टाटा कांड्रा मुख्य सड़क पर एस टाईप चौक के समीप जीएसटी के प्रशासनिक पदाधिकारी शिव राजन की नई कार अनियंत्रित हो गई और फूल बच्चे ने वाली एक 4 वर्षीय बच्ची संध्या गोराई को कुचल डाला जिससे घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई खबरों के मुताबिक शिव राजन नई कार का पूजा कराने मंदिर अपने पुत्र के साथ जा रहे थे इसी दौरान छठ पूजा के लिए फूल बेच रही बच्ची इसकी चपेट में आ गई वह दुकान पर अपने मां मीरा गोराई और दादी प्रथमी गोराई के साथ थी उसके दादा नेपाल गोराई का कहना है कि सुबह 6:00 बजे बच्ची मां और दादी के साथ दुकान आई थीइस घटना के बाद लाल लोगों में भारी आक्रोश देखा गया इधर घटना के बाद कार लेकर भाग रहे पिता-पुत्र को लोगों ने पकड़ा और मारपीट भी की इसके अलावा कार भी क्षतिग्रस्त कर दिया है घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और पिता पुत्र को हिरासत में लिया कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है
छठ का फूल बेचनेवाली बच्ची को जीएसटी ऑफिसर के कार ने रौंदा
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
READ THIS ALSO
