कोडरमा : जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत के मध्य पंचायत स्थित ब्राह्मण टोली में गुरुवार की शाम अपनी छह माह की गर्भवती पत्नी को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल करनेवाला युवक शनिवार को अपने घर खुद फांसी के फंदे से लटक गया। उल्लेखनीय है कि मरकच्चो मध्य पंचायत के ब्राह्मण टोली निवासी गोपाल पाण्डेय ने अपनी पत्नी रानी पाण्डेय के साथ हुए विवाद के बाद चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया था।
घटना के दौरान घायल महिला के द्वारा बचाव के लिए शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और महिला को उसके पति के चंगुल से बचाया और खून से लथपथ महिला को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे, जहां मौजूद स्वास्थकर्मियों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।
हालांकि महिला के चेहरे व माथे पर गंभीर जख्म होने के कारण उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है। इधर शनिवार की सुबह पति के फंदे से लटकने की खबर सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
- Advertisement -