- Advertisement -
जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र विद्यालय में छात्रों के बीच आज दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद जमकर मारपीट हुई। इस दौरान बेल्ट लात घूसे भी जमकर चले। इस बात की भनक पुलिस को लग गई । पुलिस के पहुंचते ही छात्र भाग खड़े हुए। बताया जाता है कि एक छात्रा पर 12वीं के किसी छात्र के द्वारा हूटिंग की गई। इसके बाद छात्रों के दोनों पक्षों में इस सड़क पर ही बाता- बाती होने लगी और उसके बाद बीच सड़क पर ही बेल्ट और लात घूसे चलने लगे।
- Advertisement -