रांची:टेंडरग्राम स्थित जगुआर कैम्प के तालाब में डूबने से पंकज ठाकुर नामक जगुआर जवान की मौत हो गई है। मृतक जवान चतरा जिला का निवासी बताया जाता है कांके थाना ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा दिया है। मामले की जांच जारी है. बताया जाता है कि तालाब में शव देखे जाने की जानकारी पुलिस को मिली. उसके बाद पुलिस ने गोताखाेरों की मदद से लाश निकलवाया। जिसकी पहचान जगुआर जवान पंकज ठाकुर के रूप में की गई।