धनबाद : अंबिकापुरम रोड स्थित जागृति आश्रम के समीप घात लगाए बाइक सवार अपराधियों के झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों ने देवेंद्र सिंह नामक बुजुर्ग से 80 हजार रुपए से भरा बैग झपट कर फरार हो गए।देवेंद्र सिंह के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिए जाने की खबर है।
सूत्रों के अनुसार देवेंद्र सिंह हीरापुर स्थित एसबीआई बैंक के शाखा से रु 80000 निकालकर अपने घर झाडूडीह जा रहे थे। इसी क्रम में पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने अंबिकापुरम रोड स्थित जागृति आश्रम के पास उनका बैग झपट कर भाग निकले। बैग में नकद पेंशन के अलावा कई महत्वपूर्ण कागजात भी थे।
खबरों के मुताबिक खास बात यह रही कि घटना सोमवार के दिन के लगभग 1:00 बजे की बताई जाती है और उस समय सिटी सेंटर के पास पुलिस वालों की ड्यूटी भी लगी हुई थी और ट्रैफिक पुलिस वाले ट्राफिक नियंत्रित कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची लेकिन अपराधी फरार हो चुके थे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है अपराधी बाइक से भागते हुए दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...