मध्य प्रदेश: राज्यसभा के लिए 3 सीटों का वोटिंग चल रहा था इसी दौरान आखिर में पीपीई कीट पहने एक व्यक्ति यानी एक विधायक को देख सभी किनारे हट गए और कोरोना संक्रमित शाजापुर जिले के कालापीपल के कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी भी पीपीई किट पहनकर मध्यप्रदेश विधानसभा में वोट डालने पहुंचे। विधानसभा परिसर में सभी लोग दूर खड़े हो गए।दूर से खड़े होकर ही कोरोना संक्रमित विधायक का लोग वीडियो बनाते रहे।
बता दें कि कुणाल चौधरी पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हुए थे फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति में सुधार होने की खबर है। उन्हें वोटिंग के लिए अलग से विशेष अनुमति दी गई थी।कुणाल चौधरी जैसे वोट देकर विधानसभा परिसर से बाहर निकले, उसके बाद पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है। यहां तक वोटिंग वाले स्थल को भी सैनिटाइज किया गया है। वोटिंग से पहले विधानसभा सचिवालय की तरफ से पूरी व्यवस्था की गई थी। वोटिंग के वक्त भी चुनाव में लगे कर्मी उनसे दूरी बनाए हुए थे।
मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए वोटिंग संपन्न हो गया है. 206 विधायकों ने अपने वोट का प्रयोग किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी मतदान किया है।कुणाल चौधरी के पहुंचने से पहले ही बाकी विधायकों ने अपने मत का प्रयोग कर लिया था।
ANI
✔
@ANI
Madhya Pradesh: A Congress MLA who had tested positive for #COVID19, arrives at the state legislative assembly in Bhopal to cast his vote. Voting is currently underway for three Rajya Sabha seats of the state. #RajyaSabhaElection
View image on TwitterView image on Twitter
खबरों के अनुसार वोटिंग के लिए विधानसभा सचिवालय ने बीमार विधायकों के लिए पोस्ट बैलेट की भी व्यवस्था की थी, लेकिन विधानसभा सचिवालय में किसी ने पोस्ट बैलेट के लिए आवेदन नहीं दिया था।
- Advertisement -