जमशेदपुर:ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार/ झारखंड प्रभारी और ‘झारखंड ऑब्जर्वर’ के संपादक प्रीतम सिंह भाटिया पत्रकारों के हित में सार्थक ऐतिहासिक पहल करने के बाद अब जनता की सेवा के लिए राजनीति की जंग में शामिल होने वाले हैं इसका मुख्य वजह यह बताया जा रहा है कि अक्सर ऑल इंडिया स्मॉल मीडियम एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकार हित के लिए समय-समय पर कई राजनीतिक दलों और नेताओं से संपर्क साधा ताकि वे संसद और विधानसभा में पत्रकारों के मुद्दा उठाएं और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाएं लेकिन राजनीतिक दल और नेता केवल आश्वासन देते रहे पत्रकारों की समस्या जोरदार ढंग से नहीं उठी लेकिन अब अपने व्यवहार से किसी को अपना बना लेने वाले प्रीतम सिंह भाटिया खुद राजनीति के सहारे पत्रकार और जनहित के लिए इच्छुक हैं ताकि पारदर्शी ढंग से समाज सेवा हो सके चर्चा है कि प्रीतम सिंह भाटिया रामगढ़ या जमशेदपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने के मूड में है इसके लिए अंदरूनी तौर पर बातचीत जारी है सिर्फ पार्टी चुनना बाकी है!
उपलब्धि के बारे में प्रीतम सिंह भाटिया के बारे में संक्षिप्त में बताते चलें कि ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से झारखंड प्रभारी के रूप में पत्रकारों की बीमा पेंशन और अधिमान्यता की योजनाओं को लेकर पिछले 5 वर्षों से आंदोलन जारी रखा हुआ है और वीर रामगढ़ के आनंद साईं दरबार और दृष्टि के संरक्षक के रूप में कार्य कर उसे नई बुलंदियों पर पहुंचा रहे हैं वहीं जमशेदपुर सिक्ख समाज की संस्था बीर खालसा दल और सिक्ख युवा दल के प्रदेश सलाहकार के रूप में भी जाने जाते हैं उन्होंने साईं मानव सेवा ट्रस्ट के बैनर तले राज्य के कई जिलों में समाज सेवा के कई कार्य किए हैं वहीं पत्रकार भी इनके द्वारा पत्रकार हित में किए गए कार्यों को देखते हुए इन्हें राजनीति में भेजकर अपने को और सुदृढ़ बनाना चाहते हैं.
बहरहाल देखते हैं कि अब वह किस पार्टी से चुनाव लड़ते हैं पत्रकार भी यह जानने के लिए उत्सुक हैं!…….