- Advertisement -
जमशेदपुर: रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित चकला मोड़ पर जमशेदपुर से हजारीबाग जा रही हेमकुंड बस और एक जीप में आमने सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 5 मजदूरों के मौत होने की खबर है जबकि छह घायल बताए जाते हैं।
खबरों के अनुसार जीप में सवार 5 मजदूर की मौत हो गई है वहीं घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। जीप में सवार मजदूर सिकदरी से ढलाई का काम करने के लिए कहीं अन्यत्र जा रहे थे।
ओरमांझी पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य चलाया। बताया जाता है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कमांडर जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि बस को भी नुकसान पहुंचा है। मृतकों में दयानंद वेदिया और मनीष कुमार बेदिया की पहचान हो चुकी है जबकि अन्य का पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।
- Advertisement -