6.1 C
New York
Sunday, March 26, 2023

जमीनी विवाद को लेकर राजधानी में चली गोलियां, जांच में जुटी पुलिस

रांची :- जमीन की बात पर शुरू हुए लड़ाई झगड़े ने गैंगवार का रूप ले लिया. राजधानी रांची में तकरीबन दर्जन राउंड गोलियां चली है, जमीन विवाद में रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बगान इलाके में यह गोली बारी दो पक्षों के बीच हुई है। इस गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप घायल हो गये हैं । आशीष के पैर में दो गोली और राहुल के पैर में एक गोली लगी है। दोनों का इलाज गुरुनानक अस्पताल में चल रहा है।

इस गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद एसएसपी मुमल राजपुरोहित, नामकुम थाना क्षेत्र प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, टाटीसिलवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली, चुटिया थाना प्रभारी बेंकटेश प्रसाद, लोअर थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे। युवकों से भी इन्होंने पूछताछ की है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे भी पूछताछ जारी है। घटनास्थल से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया है।

यह गोलीबारी जमीन विवाद में हुई है। एक पक्ष ग्रेसी खलखो का कहना है कि विवादित 1.44 जमीन भुईहरी है जो उनके नाम पर 1929 से कब्जे में है। यह उसकी जमीन जिसे हरमू निवासी अशोक पासवान और रंजीत पाहन कब्जा करना चाहते हैं। इस जमीन के कब्जे का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी है। दोनों दबंगों और शूटरों को लाकर जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं।

हंमें आज जानकारी मिली की लगभग 50 लोग मिलकर इस जमीन पर कब्जा करने पहुंचे हैं। उनके साथ कुछ शूटर भी थे। हमने जब काम रोकेने के लिए कहा तो मारपीट पर उतर आये। उनके साथ आएं प्रवेश कुमार और अन्य ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। महिला ने कहा मैंने इस अवैध कब्जे के संबंध में सभी जगह आवेदन दिया है।

Related Articles

Stay Connected

21,915FansLike
3,749FollowersFollow
20,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles