रांची :- जमीन की बात पर शुरू हुए लड़ाई झगड़े ने गैंगवार का रूप ले लिया. राजधानी रांची में तकरीबन दर्जन राउंड गोलियां चली है, जमीन विवाद में रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बगान इलाके में यह गोली बारी दो पक्षों के बीच हुई है। इस गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप घायल हो गये हैं । आशीष के पैर में दो गोली और राहुल के पैर में एक गोली लगी है। दोनों का इलाज गुरुनानक अस्पताल में चल रहा है।
इस गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद एसएसपी मुमल राजपुरोहित, नामकुम थाना क्षेत्र प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, टाटीसिलवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली, चुटिया थाना प्रभारी बेंकटेश प्रसाद, लोअर थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे। युवकों से भी इन्होंने पूछताछ की है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे भी पूछताछ जारी है। घटनास्थल से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया है।