एजेंसी : सोपोर में CRPF की टीम पर आतंकवादियों की गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गए थे जबकि 3 घायल हैं।कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) के साथ सुरक्षा बलों के अधिकारियों और जवानों ने सोपोर में बुधवार को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF जवान के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर जम्मू कश्मीर सीआरपीएफ के एडीजी जुल्फीकार हसन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इन खबरों को बेबुनियाद बताया जिसमें कहा गया था कि सीआरपीएफ ने एक नागरिक को वाहन से बाहर निकाला और गोली मार दी। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह असत्य है।
- Advertisement -