एजेंसी: शनिवार को रात में मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हुए अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव है। जबकि उनकी पत्नी जया बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही इनकी स्वैब भी नेगेटिव आई है।
मुंबई नानावती अस्पताल ने इस संदर्भ में बीएमसी को बुलेटिन जारी कर सूचित किया है। वहीं अमिताभ और अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर बताई जा रही है। उनके प्रशंसक उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं।