एजेंसी: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के परिवार में फिर एक बार कोहराम मच गया है जया बच्चन को छोड़ ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
बता दें कि इसके पूर्व अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिनका इलाज मुंबई के नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है दोनों की हालत ठीक ठाक बताई जा रही है।
वहीं दूसरी ओर ऐश्वर्या और आराध्या को बिना लक्षण के कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जाता है कि उनका इलाज घर पर ही होने की संभावना है।
बता दें कि शनिवार रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इधर नानावती अस्पताल से ताजा बुलेटिन के मुताबिक आराध्या और ऐश्वर्या दोनों कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। केवल जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नानावती अस्पताल के द्वारा बीएमसी को इस संदर्भ में खबर दी गई है।
इधर अमिताभ अभिषेक ऐश्वर्या जया और आराध्या की सलामती के लिए उनके शुभचिंतकों द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर दुआओं का दौर जारी है।
- Advertisement -