- Advertisement -
खबर:-साकेत मिश्र
कांडी : चार राज्य उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर व गोवा में भाजपा की जीत पर कांडी भाजपाइयों ने विजय जुलूस निकाला। इस दौरान बुलडोजर पर खड़े होकर भाजपाइयों ने बीजेपी की झंडा लेकर बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
भाजपा नेताओं ने उत्तरप्रदेश समेत चार राज्यों में हुये विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने पर खुशी प्रकट करते हुये पीएम, चारो राज्यों के सीएम एवं नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी है।
गुरुवार की सुबह में मतगणना के दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा एवं मणिपुर में भाजपा सरकार को स्पष्ट बहुमत मिलने का रुझान मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जैसे-जैसे मतगणना के रुझान बढ़ते गये भाजपाईयों का उत्साह भी बढ़ता गया।
साथ ही अबीर-गुलाल लगाते हुए लोगों में मिठाईयायों का वितरण कर खुशी जाहिर की गई। बैंड बाजे के साथ प्रखंड मुख्यालय के सामने से निकाली गई विजय जुलूस समाचार लिखे जाने तक जारी थी।
मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, ललित बैठा, श्रीकांत पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, रामलखन प्रसाद, कांडी मुखिया विनोद प्रसाद, अमरेश चंद्र, सहित अन्य भाजपाई शामिल थे।
- Advertisement -