कोहरामखासमखासचतराजन की बातजो चल रहा हैझारखंड जहरीली शराब के सेवन से एक की मौत By Satish Sinha - March 12, 2020 0 Facebook Twitter WhatsApp चतरा : जहरीली शराब का सेवन करने से सिंदुआरी गांव निवासी मुसाफिर राम (45) के मौत होने की खबर है। घटना बुधवार की बताई जाती है। खबरों के अनुसार मुसाफिर बुधवार को गांव में ही देशी शराब का सेवन कर लौटा। इसी दौरान उसके तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। इधर मुसाफिर की मौत से पूरा गांव मर्माहत है। परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस से गांव में अवैध देशी शराब पर रोक लगाने की मांग की है।