6.1 C
New York
Sunday, March 26, 2023

जाम से मुक्ति पाने के लिए चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

मंझिआव : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार से शहर में अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया। अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान अंचलाधिकारी राकेश सहाय एवं थाना प्रभारी रणविजय नारायण सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। सोमवार को बाजार पथ के दोनों किनारे अवस्थित नालियों पर से सांकेतिक रूप से अतिक्रमण हटाया गया। क्योंकि पिछले कई वर्षों से बाजार पथ के दोनों किनारे अवस्थित नाली पर फुटपाथ दुकानदारों द्वारा अस्थाई दुकान लगा बैठे थे। जिससे अक्सर जाम लगा रहता था। सड़क संकीर्ण होने के कारण सड़क दुर्घटना भी होती रहती थी। इधर अंचलाधिकारी राकेश सहाय एवं थाना प्रभारी रणविजय नारायण सिंह अपने सशस्त्र बलों के साथ सड़क के दोनों किनारे घूम घूम कर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया ।

इस दौरान कई दुकानदारों ने प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष एतराज जताते हुए कहा कि पहले फुटपाथ दुकानदारों को बिना स्थाई जगह दिए हम लोग कहां दुकान लगाएं। दुकानदारों ने कहा कि बाजार परिसर समिति में सरकारी दुकान बनवाकर हम लोगों को आवंटित कर दें ताकी हम सभी फुटपाथ दुकानदार अपनी अपनी दुकान लगाकर अपने बाल बच्चों का पेट भर सके। इस पर अधिकारियों ने दुकानदारों के हो रही परेशानियों को नजरअंदाज करते हुए उनसे खुद अतिक्रमण हटाने को कहा। इसके पश्चात प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पुराना नगर पंचायत कार्यालय से लेकर बजार मुख्य पथ होते हुए भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बरडीहा तक घूम घूम कर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया।

बुलडोजर के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा

इसी दौरान अंग्रेजी सरकारी शराब दुकान के ब्लैक बोर्ड का खंभा को अतिक्रमण के दायरे से अभिलंब खंभा को हटाने का निर्देश दिया गया। इधर प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि स्वेच्छा से सरकारी नाली पर से अतिक्रमण हटा लें अन्यथा बुलडोजर के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा और साथ ही अतिक्रमण का अनुपालन नहीं करने वाले दुकानदारों से बुलडोजर का खर्च वसूला जाएगा। कहा की बराबर अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चलाया जाएगा।

सड़क पर दुपहिया वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई

सड़क पर अनावश्यक दुपहिया वाहन खड़ा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। कहा कि सोमवार से अभियान की शुरुआत की गई है। ज्ञात हो कि अगर अंचल कार्यालय द्वारा संबंधित विभाग को पत्राचार कर स्थानीय जर्जर बाजार समिति नगर पंचायत कार्यालय के अधीन कर दीया जाता है तो खुद नगर पंचायत कार्यालय बाजार समिति में दुकान बनवाकर फुटपाथ दुकानदारों को नये दुकान आवंटित कर देगा। मौके पर एस आई विवेक पंडित एवं मुनेश्वर राम विरोधी समेत ससस्त्र पुलिस बल शामिल थे। मंझिआव से सहयोगी सरिता देवी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड वार्ता।

Related Articles

Stay Connected

21,915FansLike
3,749FollowersFollow
20,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles