सिमडेगा :- श्रावण मास का पहला सोमवार यानि शिव की भक्ति का सबसे अच्छा दिन मान्यता है कि शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय होता है। इसलिए इस दिन शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव की कृपा अपार मिलती है। सोमवार से श्रावण मास की शुरूआत हो गई । भक्त शिवालयों में भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं।

दर्शन-पूजन कर परिवार व सुख-समृद्धि के साथ ही वैश्विक महामारी से निजात दिलाने की कामना भी कर रहे हैं। वहीं सुबह से ही जिले के कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय स्थिति बूढ़ा महादेव में शिव भक्तों का तांता लगा रहा । हालांकि इस बार कोरोना का असर दिख रहा है और जहां पहले श्रद्धालुओं रेला उमड़ पड़ता था, वहीं सावन के पहले सोमवार के दिन बहुत कम लोग दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे, श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए मंदिर की ओर श्रद्धालुओ को सोशल डिस्टेंस में रख कर पूजा कराया गया । श्रावण मास के प्रथम दिन मंदिर पर अहले सुबह से ही भक्त पूजा करने पहुँचने लगे थे, मंदिर में मास्क और शारीरिक दूरी का ध्यान में रखते हुए भक्तों ने दर्शन-पूजन किए ।वही मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालु भी भगवान शिव का जलाभिषेक करके काफी उत्साहित नजर आए। वही दूसरी ओर बढ़ा महादेव मंदिर जाने वाले रास्ते मे वर्षा के कारण कीचड़ हो गया है जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, सभी श्रद्धालु स्टेडियम के अंदर से होकर पीछे के दरवाजे से मंदिर गए, तथा मंदिर के बगल वाले चापानल खराब हो जाने से भी उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी ।