एजेंसी : स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के संस्थान ”पतंजलि” ने इसी महीने कोविड- 19 की आयुर्वेदिक दवा ”कोरोनिल” लॉन्च की है। इस दवा को क्लिनिकल केस स्टडी व क्लिनिकल कंट्रोल्ड ट्रायल के बाद लॉन्च किया गया है। हालाकि फिलहाल इस दवा को बेचने हेतु पतंजलि को आयुष मंत्रालय की मंजूरी नहीं मिली है। संभावना व्यक्त कि जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में आयुष मंत्रालय का इस दवा की बिक्री पर जवाब आएगा। स्वामी रामदेव ने कहा की मरीजों की 3 से 7 दिन में रिकवरी के लिए भी तैयार हूं।

उन्होंने कहा कि जिसके पास एक कौड़ी भी न हो, वह चाहे लाख व्यक्ति हों या करोड़ व्यक्ति हों, इतना समर्थ बनाया है इस देश ने मुझे की मैं सबको दवा मुफ्त में देने के लिए तैयार हूं। जो समर्थ होंगे, पैसे से खरीद लेंगे। जिसके पास पैसे नहीं होंगे, उन्हें घर बैठे हरिद्वार से दवा भेज दूंगा। कोशिश रहेगा कि 24 घंटे में उनको दवा मिल जाए।

योग गुरू स्वामी रामदेव ने एक टीवी के कार्यक्रम में दावा किया कि वह पतंजलि की कोरोना वायरस की दवाई ”कोरोनिल” को मुफ्त में मरीजों तक पहुंचाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा की 300 से 500 रुपये की एक-एक गोली बना रहे हैं।