राँची : राज्य के डीजीपी का सख्त आदेश है कि जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब का अड्डा और जुआ का खेल संचालित होंगे, उस थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।
अवैध शराब और जुए के खेल को लेकर झारखण्ड पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, फिर भी राज्य में अवैध शराब का कारोबार और जुए का खेल रुक नहीं रहा है।
आपको बता दें कि राज्य में शराब के काला कारोबार को ध्यान में रखते हुए आये दिन राजधानी राँची समेत विभिन्न जिलों में उत्पाद विभाग और जिला पुलिस की कार्रवाई शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ जारी है। शराब की अवैध फैक्ट्री और गोदामों में छापेमारी हो रही है, लेकिन अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही। नतीजा आये दिन जहरीली शराब के कारण लोग अपनी जान गवां रहे है।
- Advertisement -