जमशेदपुर। जेम्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव में राकेश्वर पांडे अध्यक्ष चुने गए। जबकि महासचिव अमित कुमार सरकार उपाध्यक्ष मनजीत सिंह अमित कुमार सरकार असिस्टेंट सेक्रेटरी समीर कुमार महतो रमेश कुंवर ट्रेजरर रविंद्र सिंह एक्सक्यूटिव कमेटी मेंबर अमर महतो, मोहन सरदार, जी ग्लैडविन पॉल बने।
शनिवार को हुए चुनाव में वोटों की गिनती के दौरान पूर्व प्रेसिडेंट लखन मुरमू सहायक सचिव एवं असिस्टेंट सेक्रेटरी अमित कुमार सिंह इस बार चुनाव हार गए।
निर्णायक मंडली के चुनाव पदाधिकारी विनोद कुमार राय सहचुनाव पदाधिकारी परविंदर सिंह सोहेल पर्यवेक्षक एम एच हीरामानेक, महेंद्र मिश्रा, सहायक अंजनी कुमार ने सभी के पदों पर अपनी राय देकर जेम्को वर्कर्स यूनियन के नए सत्र के चुनाव जीतने वालो को बधाई दिया तथा अपने कार्यों के प्रति ईमानदार एवं अच्छे से करने को लेकर उज्जवल भविष्य की कामना की।